मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, सरकार ने आदेश जारी किया
coronavirus: केरल में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 (Coronavirus Sub-variant JN.1) का एक मामला सामने आने के बाद एक बार फिर देश में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर सरकार द्वारा एडवायजरी भी जारी की गई है।
बता दें कि भारत में कोरोना का खतरा एक बार फिर लौट आया है। वैसे तो आम लोग कोरोना महामारी को भूल चुके हैं लेकिन दोबारा से देश के अंदर कोरोना जैसी घातक बीमारी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लग गई है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि जो भी सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) हैं, जिनको खांसी जुकाम या फिर बुखार जैसे कोई लक्षण उनके अंदर मौजूद है तो उन लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल राज्य के अंदर कोविड-19 (Covid 19) का उप स्वरूप जेएन. 1 का एक मामला देखने को मिला है जिसने प्रदेश सरकार की नींद उड़ा दी।
इसी के चलते अब इतना बड़ा फैसला लिया गया है। अगर समय रहते हुए इस चीज को कंट्रोल नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में यह पूरे भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि आखिर कौन से राज्य में ऐसा फैसला लिया गया है तो यह कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) की तरफ से फैसला लिया गया है।
कर्नाटक सरकार ने बताया है कि 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, जिन लोगों में सर्दी जुकाम या फिर बुखार जैसा कोई लक्षण पाया जाता है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सभी लोगों को यही संदेश दिया गया है कि वह अपनी सुरक्षा स्वयं ही कर सकते हैं। वैसे तो सरकार इस पूरे मसले पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं और इसको लेकर समय-समय पर मीटिंग भी कर रही है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।