Electricity Bill: ‘बिजली बिल हाफ योजना’ पर छाए संकट के बादल, भाजपा सरकार बंद करेगी योजना
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना (Bijali Bill Half Yojana) शुरू की थी, जिसके तहत लोगों को बिजली बिल में छूट दी जा रही थी।
इस योजना से जुड़ी हुई अब एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसके चलते बताया जा रहा है कि यह योजना बहुत ही जल्द बंद होने वाली है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में अब सरकार बदल चुकी है और भाजपा की नई सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू की गई ‘बिजली बिल हाफ योजना’ को बंद कर सकती है।
प्रदेश के नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने भी इस बात के संकेत दिए हैं।
हाल ही में उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि बिजली बिल हाफ योजना का उदेश्य लोगो को फायदा पहुंचाना नहीं, बल्कि दूसरे तरीके से पैसा कमाना था।
विजय शर्मा ने कहा है कि पिछली सरकार के द्वारा लोगों के हितों में जो भी योजनाएं चलाई जा रही थी उनको सुचारु रूप से लागू रखा जाएगा। लेकिन ऐसी योजनाओं को बंद किया जाएगा जिनसे प्रदेश में सिर्फ भ्रष्टाचार फैल रहा है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों में बिजली बिल को लेकर लगातार चर्चा होने लगी है।
कहा जा रहा है कि दिसंबर महीने तक तो ‘हाफ बिजली बिल योजना’ के तहत ही बिजली का बिल आयेगा। वहीं हो सकता है कि 2024 से छत्तीसगढ़ में बनी नई सरकार इस योजना को बंद कर दे।
क्या है बिजली बिल हाफ योजना के फायदे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2019 से कांग्रेस सरकार ने ‘बिजली बिल हाफ योजना’ को लागू किया था। इस योजना के तहत 400 यूनिट तक के बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को आधी राशि पर छूट दी जा रही थी।
इस योजना का फायदा अब तक प्रदेश के 41.42 लाख उपभोक्ताओं को मिल चुका है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को 1,336 करोड़ रुपये की छूट दी जा चुकी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।