जब कलेक्टर ने गार्डन में लगाया झाडू, अधिकारी-कर्मचारी भी करने लगे सफाई
रायपुर @ खबर बस्तर। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जिले की कमान एक कलेक्टर के हाथ में होती है। जैसा कलेक्टर (Collector) चाहता है वह अपने जिले में उसी स्तर का विकास कर सकता है।
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कलेक्टर साहब की कुछ तस्वीरें अपने अधिकारियों के साथ काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों में कलेक्टर साहब कलेक्टोरेट गार्डन में अपने अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर का नाम डोमन सिंह (Doman Singh) है, जो राजनांदगांव (Rajnandgaon) के जिलाधिकारी हैं।
कलेक्टर डोमन सिंह ने ‘मेरा घर मेरा अभियान’ के तहत कार्यालय और कलेक्टोरेट परिसर में गार्डन की सफाई की है।
जिला कलेक्टर की तरफ से यह प्रयास इसलिए किया गया है क्योंकि कलेक्टोरेट में हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसलिए जन सामान्य को स्वच्छ एवं सुविधाजनक माहौल देने के लिए सफाई अभियान को शुरू किया गया।
जिला कलेक्टर डोमन सिंह (Collector Doman Singh) को सफाई करते हुए देख वह मौजूद बाकी सभी अधिकारी भी सफाई करने में जुट गए। सभी लोगों ने वहां पर मौजूद जितना भी कूड़ा कचरा था, उन सभी को वहां से हटाया।
कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर साहब ने सभी सफाई कर्मचारियों से कहा है कि अगर वह परिसर के आसपास गंदगी रखेंगे तो इसे दूसरे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही ऑफिस में मौजूद फाइलों को भी व्यवस्थित तरीके से उन्होंने रखने के लिए कर्मचारियों को आदेश दिए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘मेरा दफ्तर मेरा अभियान’ के तहत सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक शासकीय कार्यालयों की साफ सफाई की जा रही है। शासकीय कार्यालयों में सकारात्मक माहौल बनाने व जन सामान्य में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।