Toll Tax: इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, टोल टैक्स का झंझट खत्म!
Toll Tax Rule: हम लोग जब भी किसी टोल टैक्स से होकर गुजरते हैं तो हमारे मन में हमेशा यही चल रहा होता है कि जैसे तैसे करके बिना टोल टैक्स दिए ही हम यहां से गुजर जाएं, लेकिन ऐसा होता नहीं है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के अनुसार सभी आम लोगों को टोल टैक्स (Toll Tax) देना अनिवार्य होता है।
हालांकि, इनके नियमों के अनुसार पांच श्रेणी के वाहनों पर कोई टोल टैक्स नहीं देना होता है। चाहे वह देश के किसी भी कोने में सफर कर रहे हों। तो चलिए जानते हैं उन श्रेणियों के बारे में जिनके लिए टोल टैक्स बिल्कुल फ्री है।
इन वाहनों पर टोल टैक्स में छूट
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के नियमों के अनुसार पुलिस वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को इमरजेंसी में टोल का भुगतान करने की छूट दी गई है।
वहीं अगर कोई एंबुलेंस है तो उसे भी बिना कोई टैक्स के ही टोल से गुजरने की अनुमति है। मिलिट्री (Military) में जितनी भी सेना हैं जैसे वायु सेना, थल सेना, और जल सेना इन सभी के वाहनों को छूट दी गई है।
जितने भी वीआईपी (VIP) लोगों के वाहन है जैसे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वाहन को भी टोल टैक्स से मुक्त किया गया है। इन लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होता है।
अगर कुछ नेशनल हाईवे (National highway) को हटा दिया जाए तो लगभग राज्य सरकारी अपने सार्वजनिक परिवहन वाहनों और दो पहिया वाहनों को टोल टैक्स में छूट देती है।
इस स्थिति में मिल सकती है प्राइवेट वाहन को छूट
वैसे तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के अनुसार किसी भी प्राइवेट वाहन को टोल टैक्स में छूट नहीं दी गई है लेकिन एक स्थिति में छूट मिल सकती है।
दरअसल, टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर 100 मीटर की दूरी से अधिक की कतार में लगने की मंजूरी नहीं है। अगर ऐसा होता है तो आपको टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना होता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।