CM के शपथ ग्रहण से पहले नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 1 जवान शहीद, दूसरे की हालत गंभीर
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार की शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है।
इस घटना में सुरक्षा बल के एक जवान की शहादत हुई है, वहीं एक अन्य जवान जख्मी हुआ है। घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई घाटी में बुधवार की सुबह नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाया है।
Read More:
CG Ministers Viral List: शपथ ग्रहण से पहले मंत्रियों की लिस्ट हुई वायरल, यहां देखें किसे मिलेगा कौन सा विभाग!https://t.co/L4MIXpoKBF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 13, 2023
नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम कमलेश साहू, निवासी जाँजगीर चापा है। वहीं घायल जवान विनय कुमार बालोद जिले का निवासी है।
शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे दिग्गज नेता
बता दें कि रायपुर में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।