ये बंगला नहीं ‘पनौती’ है: मंत्री बनने से पहले ही बंगला चुनने लगे नेता, जानिए किन बंगलों पर है नेताओं की नजर!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने अपनी सरकार बना ली है और सीएम के पद के लिए आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) को चुना गया है।
सीएम पद के चुनाव के साथ ही अब प्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर गर्मजोशी का माहौल देखने को मिल रहा है। हर जगह मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों से जुड़ी हुई चर्चाएं ही सुनने को मिल रही है।
मंत्रिमंडल में कौन-कौन से विधायकों को चुना जाएगा इसको लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है लेकिन मंत्रिमंडल में नाम तय होने से पहले ही कुछ नेता अब बंगले का चुनाव करने में लग गए है।
इतना ही नहीं नेता इस चीज को भी ध्यान में रख रहे हैं कि कौन सा बंगला उनके लिए ‘पनौती’ साबित हो सकता है। क्योंकि कुछ बंगलों का ट्रैक रिकार्ड खराब माना जा रहा है।
दरअसल, राजधानी के सिलिव लाइंस में मंत्रियों के कुछ सरकारी आवास ऐसे हैं, जो मनहूस साबित हुए हैं। इन बंगलों में रहने वाले मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।
ये बंगले हैं ‘पनौती’
जिन बंगलों के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है, उसमें पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे (Ravindra Choubey), पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) और पूर्व मंत्री गुरु रूद्र(Guru Rudra) शामिल है।
यह तीनों मंत्री जिस बंगले में रहते थे उसमें रहने वाले नेता कभी भी चुनाव में वापसी नहीं कर पाए हैं।
ये है सबसे लकी बंगला
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी बंगला है जिसको सबसे लकी माना जाता है। यह बंगला भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) का है। बृजमोहन अग्रवाल लगातार 20 सालों से इसी बंगले में रह रहे हैं।
वे लगातार 15 सालों तक वह मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, 2018 में सत्ता परिवर्तन के बावजूद कांग्रेस सरकार ने भी बृजमोहन अग्रवाल से यह बंगला खाली नहीं करवाया था।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने अब 2023 में भी चुनाव जीत लिया है जिसके चलते अब वह पहले ऐसे नेता होने वाले हैं जो लगातार एक ही बंगले के अंदर 25 साल तक रह रहे हैं।
“सागौन बंगला” भी शुभ
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे सरकारी आवासों में “सागौन बंगला” की भी गिनती की जाती है। इस बंगले में सूबे के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी रहते थे, जो कई बार विधायक भी रह चुके हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।