छत्तीसगढ़ को मिलेगा आदिवासी मुख्यमंत्री ! इस नेता को राजगद्दी पर बैठा सकती है BJP, जानिए वजह
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी (BJP) ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 54 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है।
हालांकि, चुनाव परिणाम आने के 6 दिन बाद भी भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के अगले सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि रविवार को बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा रिवील कर सकती है।
छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर लोगों के द्वारा अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी पार्टी के सामने भी प्रदेश में सीएम पद का चुनाव करने में भारी समस्या पैदा हो रही है।
कयासों का बाजार गर्म
सीएम के पद को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो चुका है। रोज नए नए नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक सीएम (CM) पद के लिए किसी भी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया गया है।
इसी चीज को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ के नए सीएम का चुनाव करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और महासचिव दुष्यंत गौतम को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इस बार के चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 20 सीटों पर जीत आदिवासी प्रत्याशियों के द्वारा की गई है।
आपको बता दें कि सरगुजा की सभी 14 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं बस्तर संभाग की 12 में से 8 सीटों पर पार्टी ने कब्जा जमाया है।
आदिवासी नेताओं के नाम आगे
अब जब बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में अपनी जीत हासिल कर ही ली है तो इसको देखते हुए अब कई सारे आदिवासी प्रत्याशियों का सीएम पद के लिए नाम सामने आ रहा है।
सीएम पद के प्रमुख दावेदारों में विष्णुदेव साय (Vishnudev Raay) और रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) जैसे आदिवासी नेताओं का नाम शामिल है।
क्या महिला बनेगी मुख्यमंत्री?
ऐसे में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भाजपा किसी आदिवासी नेता को सीएम पद के लिए चुनने वाली है। वहीं एक तरफ कहा जा रहा है कि पहली बार छत्तीसगढ़ में किसी महिला को सीएम पद के लिए चुना जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।