5 day working week: इस विभाग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 5 डे वर्किंग वीक को मिली मंजूरी ! जानिए क्या होगा इसका असर?
5 day working: दोस्तों, जो कर्मचारी बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में काम करते हैं वे हमेशा से ही इस बात की शिकायत करते हैं कि उन्हें वीक में कम से कम 2 दिन का अवकाश (Holiday) दिया जाना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार की तो हर बैंक में छुट्टी (bank holiday) रहती ही है। इसके अलावा महीने में केवल दो दिन ही इन्हें शनिवार का अवकाश दिया जाता है।
ऐसे में बैंक कर्मचारी (Bank employee) लगातार इस चीज को लेकर मांग कर रहे थे कि उन्हें वीक में 2 दिन का अवकाश (weekly holiday) दिया जाए। अब उनकी इस मुराद को सरकार ने सुन लिया है।
दरअसल, मंगलवार को हुए शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक सवाल पर सरकार ने कहा था की पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की वीक में 2 दिन छुट्टी रहेगी।
राज्यसभा में इस प्रस्ताव को लेकर अभी चर्चा की गई है और उम्मीद है कि बहुत ही जल्द यह प्रस्ताव लागू भी हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो बैंकिंग के फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह किसी सोने पर सुहागग के समान होगा।
लंबे अरसे से चल रही थी मांग
इस चीज को लेकर बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी लगातार मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार लगातार उनकी मांग को नजर अंदाज करती रही।
आखिरकार बैंक कर्मचारियों की मेहनत अब रंग लाने जा रही है और फाइव डे वर्किंग (5 days Working) के कांसेप्ट को अब बहुत ही जल्द लागू किया जाएगा।
सरकारी बैंकों की मैनेजमेंट की बॉडी इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सरकार को बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव सौंप चुकी है।
अब बताया जा रहा है कि फाइव डे वर्किंग के बाद कर्मचारियों को एक और सौगात मिल सकती है वह है उनके वेतन बढ़ोतरी (salary increase) को लेकर।
आईबीए (IBA) के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर 12वें द्विपक्षीय सेंटलमेंट को लेकर लगातार बातचीत चल रही है और बातचीत अपने अंतिम दौर पर है।
हो सकता है कि सरकार दोनों ही चीज़ों का गिफ्ट एक साथ पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को दें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।