छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री: BJP की सरकार आते ही राजधानी में चला बुलडोजर, चौपाटी पर निगम की बड़ी कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद पूरे प्रदेश का माहौल ही बदल चुका है। भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रदेश में नया बदलाव भी देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर भाजपा सरकार द्वारा सबसे बड़ा एक्शन लिया गया है।
भाजपा (BJP) की जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है।
राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चलाई जा रही चौपाटी पर बीजेपी सरकार बड़ी कार्रवाई कर रही है और बुलडोजर की मदद से उन्हें ध्वस्थ करने का काम किया जा रहा है।
Nit और साइंस कॉलेज स्थित अवैध चौपाटी पर भी निगम का बुलडोजर चलने से रुक नहीं पाया और देखते ही देखते वहां का पूरा माहौल ही बदल गया। निगम समेत पुलिस के आला अफसर इस मौके पर मौजूद रहे।
रायपुर में मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के पास चल रही अवैध चौपाटी पर भी नगर निगम की तरफ से बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में स्थानीय दुकानदार लगातार नगर निगम का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे थे।
स्थानीय दुकानदारों का नगर निगम पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी नोटिस के ही इतनी बड़ी कार्रवाई कर दी है, जो की नियमों के बिलकुल खिलाफ है।
बता दें कि राजस्थान में भी बीजेपी सरकार की एंट्री हो चुकी है और अब लगातार मांग की जा रही है कि राजस्थान में भी बाबा बालक नाथ (Balak Nath) को सीएम पद के लिए चुना जाए।
अगर ऐसा वहां पर होता है तो आपको वहां पर भी बहुत जल्द इसी तरह की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।