CG Political News: ओपी चौधरी बनेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री? पूर्व IAS ने खुद सोशल मीडिया पर की ये अपील
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की है। प्रदेश की 90 में से 54 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है।
भाजपा के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद अब सबकी नजरें सीएम पद के संभावित चेहरों पर टिकी हुई है। छत्तीसगढ़ भाजपा में करीब 5 से 7 बड़े चेहरे ऐसे हैं, जो सीएम के दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।
इन नेताओं में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सरोज पाण्डेय, बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व IAS ओपी चौधरी का नाम शामिल है।
Read More:
डॉ रमन सिंह नहीं तो कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री? CM की रेस में इन 7 नेताओं के नाम शामिलhttps://t.co/qaDtq6RY6m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 4, 2023
IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरने वाले ओपी चौधरी ने इस बार रायगढ़ से चुनाव लड़ा और वहां के सिटिंग एमएलए को 60 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया।
इस बड़ी जीत के बाद उनके समर्थक उन्हें सीएम पद का एक बड़ा दावेदार मान रहे हैं।
एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो ओपी चौधरी को प्रदेश की अगली सरकार में सत्ता के शीर्ष पर बैठता देख रहा है। वहीं कई लोगों का यह भी मानना है कि चौधरी को डिप्टी सीएम पद से भी नवाजा जा सकता है।
Read More:
CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के ये थे 3 बड़े कारण, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!https://t.co/ZBQzvaB6Ur
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 4, 2023
सीएम की दावेदारी को लेकर चल रही अटकलों के बीच खुद ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से अपील की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘कृपया मेरे बारे में किसी प्रकार का गलत अफवाह ना फैलायें, सभी से विनम्र अनुरोध है।’
कृपया मेरे बारे में किसी प्रकार का गलत अपवाह ना फैलायें, सभी से विनम्र अनुरोध है।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) December 3, 2023
बता दें कि मतगणना के रूझानों में बीजेपी के सरकार बनाने की संभावना दिखने के बाद से ही इस बात की चर्चा तेज थी कि ओपी चौधरी को दिल्ली बुलावा आया है। संभवत: उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हालांकि, उन्होंने खुद इसका खंडन किया है। ओपी चौधरी ने रविवार को एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ”मैं रायगढ़ में अपने मतदाताओं के बीच हुँ।सुबह तक सभी को रायपुर पहुँचने का निर्देश है। मैं भी सभी की तरह रायपुर भाजपा कार्यालय पहुँच रहा हुँ।कुछ लोग मेरे बारे में अनर्गल अफवाह फैला रहे हैं।”
मैं रायगढ़ में अपने मतदाताओं के बीच हुँ।सुबह तक सभी को रायपुर पहुँचने का निर्देश है। मैं भी सभी की तरह रायपुर भाजपा कार्यालय पहुँच रहा हुँ।कुछ लोग मेरे बारे में अनर्गल अफवाह फैला रहे हैं।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) December 3, 2023
अमित शाह के बयान से शुरू हुई चर्चा
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया था जिसे लेकर चर्चा अब तेज हो गई है। अमित शाह ने रायगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा था कि ”ओपी चौधरी को विधायक बनाओ, पार्टी उन्हें बड़ा आदमी बनायेगी।”
अब उस बयान के मायने ये निकाले जा रहे हैं कि मोदी-शाह के पसंदीदा चेहरा रहे ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ में बीजेपी कोई बड़ा पद देने वाली है। हालांकि, वो पद क्या होगा, इस पर अटकलों का दौर अभी भी जारी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।