CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के ये थे 3 बड़े कारण, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का रिजल्ट (Assembly Elections Result) घोषित हो गया है। इस बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 5 साल के बाद सत्ता में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
छत्तीसगढ़ की जनता ने फिर से एक बार प्रदेश के सत्ता की बागडोर भाजपा को सौंपी है। चुनाव से पहले कांग्रेस 75 प्लस का दावा कर रही थी वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने साफ तौर पर नारा दिया था कि ‘बदलबो-बदलबो ये दारी बदल के रहिबो’।
जिस हिसाब से सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच जाकर उनके साथ कनेक्ट हो रहे थे उसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी को पूरा विश्वास था कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस कोई भी नहीं हरा सकता है। लेकिन मोदी लहर ने इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन करके दिखा दिया है।
छत्तीसगढ़ में कम की कमान संभालने के बाद भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने माटी पुत्र के तौर पर लोगों के बीच अपनी छवि प्रदर्शित की थी।
अक्सर देखा गया है कि भाषण के दौरान दाऊजी इतनी ज्यादा इमोशनल हो जाते थे और विपक्ष पार्टी के खिलाफ उल्टा सीधा बयान बाजी भी कर देते थे।
युवा लोग थे नाराज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब लगातार कांग्रेस सरकार देश में हार रही थी तब इन्होंने युवाओं को नौकरी का आश्वासन देकर सत्ता में वापसी की थी।
हालांकि, अपने वादे के मुताबिक कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के अंदर युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई। इसके अलावा प्रदेश में सीजीपीएससी एग्जाम में धांधली बाजी भी पाई गई जिससे छत्तीसगढ़ के युवा काफी नाराज दिखाई दिए।
शराबबंदी का जुमला
चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल को अपने हाथ में लेकर कसम खाई थी कि वह अपने कार्यकाल में प्रदेश में शबबंदी कर देंगे लेकिन 5 साल में सरकार इस वादे को भी पूरा नहीं कर पाई।
यही कुछ कारण थे जिससे प्रदेश के युवा, महिलाओं और वृद्ध जनों को अपने मताधिकार से इस बार सत्ता में बड़ा बदलाव कर दिया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।