डॉ रमन सिंह नहीं तो कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री? CM की रेस में इन 7 नेताओं के नाम शामिल
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है बीजेपी ने भारी बहुमत से प्रदेश में अपनी जीत हासिल की है।
एक बार फिर से बीजेपी (BJP) ने साबित कर दिया है कि अभी देश में मोदी लहर नहीं जाने वाली है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के अंदर 54 सीटों से बहुमत हासिल किया है वहीं कांग्रेस मात्र 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है।
अब ज्यादातर लोगों के मन में केवल यह प्रश्न उठ रहा है कि भाजपा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम के तौर पर किसी सामने लाएगी।
क्या डॉक्टर रमन सिंह (Dr Raman Singh) को ही बीजेपी सीएम पद के लिए दावेदार बनाएगी? या फिर किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा?
छत्तीसगढ़ में आज के समय में यही चर्चा हो रही है कि आखिर छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2003 से लेकर 2018 तक 15 साल तक बीजेपी का राज रहा है, जहां पर सीएम पद की कमान डॉक्टर रमन सिंह के हाथ में रही है।
हालांकि, इस बार बीजेपी ने बहुत बड़ा दांव खेला और किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के बजाय पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चेहरे आगे करते हुए चुनावी समर में उतरी।
भाजपा का यह गेम प्लान काम भी कर गया और पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 5 साल के बाद फिर से वापसी कर ली है और वह भी काफी भारी बहुमत के साथ।
वैसे देखा जाए तो डॉक्टर रमन सिंह की सीएम पद के लिए दावेदारी को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन इस बार उनकी दावेदारी कहीं ना कहीं थोड़ी फीकी पड़ती नजर आ रही है।
बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा तो आखिर कौन मुख्यमंत्री बनेगा?
तो दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए कई सारे नेताओं का नाम सामने आ रहे हैं।
सीएम की दौड़ में ये नेता शामिल
विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा ने सीएम के ऐलान को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सोमवार को विधायक दल की रायपुर में बैठक भी होनी है।
फिलहाल मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, विजय बघेल, सरोज पांडे, ओपी चौधरी और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इसका फैसला भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व करेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।