CG Election Result 2023: बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर BJP ने गाड़ा झंडा, कई दिग्गजों को याद आ गई नानी
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए सत्ता से बेदखल कर दिया है।
बस्तर से लेकर सरगुजा तक भाजपा की ऐसी आंधी चली कि कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के किले ढह गए। भूपेश सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री, डिप्टी सीएम, पीसीसी चीफ तक को मुंह की खानी पड़ी।
देखा जाए तो प्रदेश के लगभग दो तिहाई सीटों पर बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार भारी मतों के साथ विजय हुए हैं। हालांकि, कुछ जगह पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी बाजी मारी है, लेकिन उनकी संख्या बहुत ही कम है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की बात करें तो यहां की कुल 12 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी ने कब्ज़ा जमाया है। कांग्रेस की ‘भरोसा सरकार’ के मुकाबले ‘मोदी की गारंटी’ का जादू ज्यादा असरदार साबित हुआ।
बीजेपी की लहर ने बस्तर में भी असर दिखाया और कांग्रेस को केवल चार सीटों के साथ ही संतोष करना पड़ा। जबकि पिछले बार के चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर की 12 में से 11 सीटें अपने नाम कर ली थी।
दिग्गज नेताओं को जनता ने नकारा
बस्तर में इस बार कांग्रेस (Congress) के दिग्गज राजनेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है, जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज (Deepak Baij), पूर्व पीसीसी अध्यक्ष व मंत्री मोहन मरकाम (Mohan Markam), विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम (Santram Netam) का नाम शामिल है।
किसी समय इन लोगों के नाम का डंका बजा करता था और भारी बहुमत के साथ यह विजय हुआ करते थे, लेकिन इस बार इन्हें मुंह की खानी पड़ी है।
बस्तर की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छबिन्द्र कर्मा अपना पहला चुनाव हार गए। कांग्रेस ने उनकी माता देवती कर्मा का टिकट काटकर उन्हें मैदान में उतारा था लेकिन वे पार्टी के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। भाजपा के चैतराम अटामी 16 हजार से ज्यादा वोटों से यहां विजयी हुए हैं।
आपको बता दें कि शुरुआती रुझानों के अंदर कांग्रेस और भाजपा दोनों की कड़ी टक्कर चल रही थी। काउंटिंग के शुरूआती दौर में कांग्रेस पार्टी लीड करती हुई नजर आ रही है। लेकिन कुछ समय बाद जब रुझानों में तेजी आना शुरू हुए तब पता चला कि बीजेपी, कांग्रेस से कहीं आगे निकल चुकी है।
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने कर्जमाफी जैसे लोक लुभावन वादों के सहारे प्रदेश में सरकार बना ली थी। लेकिन 5 साल के कार्यकाल में ही जनता ने कांग्रेस को सत्ता को बेदखल कर दिया।
इस बार के नतीजे तो यही बयां कर रहे हैं कि मतदाताओं में कहीं न कहीं भूपेश सरकार को लेकर गहरी नाराजगी थी, जिसने कांग्रेस की लुटिया डुबो दी।
बहरहाल, अब देखना होगा कि भाजपा की आने वाली सरकार किस तरह से छत्तीसगढ़ के लोगों का दिल जीतती है। हालांकि, वोटर्स की उम्मीदों पर खरा उतरना बीजेपी के लिए भी बड़ी चुनौती होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।