CGPCS Notification 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, इस दिन होगा एग्जाम!
Chhattisgarh PCS 2023 Schedule: दोस्तों, जो लोग सिविल सर्विस (Civil Service) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है।
क्योंकि हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज किया है।
सीजीपीएससी भर्ती 2023 (CGPSC Recruitment 2023) कुल 242 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। नोटिफिकेशन रिलीज होने के साथ ही विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से निर्धारित कर दी है।
इसलिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं और उनके पास इस भर्ती से जुड़ी हुई योग्यता है तो वे ऑफिसियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि हर बार की तरह छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) इस बार भी इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में करवाने वाला है।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले चरण में प्रीलिम्स एग्जाम (Prelims Exam) होगा।
- इसके बाद इसको क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स का मेंस एग्जाम (Mains Exam) लिया जाएगा।
- वहीं तीसरे चरण के अंदर इंटरव्यू राउंड होगा।
- जो अभ्यर्थी इन तीनों चरणों को और विभाग के द्वारा निर्धारित की गई कट ऑफ को पार कर लेता है, तो उसका चयन पीसीएस 2023 के माध्यम से हो जाएगा।
CGPCS 2023 भर्ती में आवेदन के लिए योग्यता
अगर आप लोग छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको इसमें आवश्यक योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए।
अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से केवल पास होना अनिवार्य है, आपने किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो।
सीजीपीएससी 2023 मुख्य परीक्षा (CGPSC 2023 Main Exam) हेतु पात्र होने के लिए जनरल केटेगरी के कैंडिडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा में 33 प्रतिशत न्यूनतम अंक होने चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 23 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए।
CGPCS 2023 भर्ती में आवेदन की तिथियां
प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 रखी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- विभाग ने नोटिफिकेशन के साथ ही मुख्य परीक्षा और प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी हुई डेट में अनाउंस कर दी है।
- प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होने वाली है।
- मुख्य परीक्षा के लिए विभाग ने केवल यही बताया है कि 13 से लेकर 16 जून 2023 के बीच मुख्य परीक्षा हो सकती है।
छत्तीसगढ़ पीसीएसी 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
- – सबसे पहले आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- – इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- – अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- – इसके बाद लॉग इन करें और सही ढंग से फॉर्म भरें।
- – आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- – आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फार्म सबमिट करें।
- – इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।