Ceiling Fans: बंद होने जा रहे हैं ये सीलिंग फैन, खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, सरकार का बड़ा ऐलान
Ceiling Fan: दोस्तों, हमारे देश भारत में गर्मी का स्तर काफी ज्यादा होता है, इसलिए गर्मियों के दिनों में लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते हैं।
कुछ लोग अपने घर में ऐसी लगाए हुए रखते हैं जिस वजह से उन्हें कभी गर्मी का एहसास नहीं होता है, लेकिन जो मिडिल क्लास फैमिली के लोग हैं उनके लिए सीलिंग फैन (Ceiling Fan) ही सबसे अच्छा विकल्प गर्मियों के दिनों में साबित होता है।
वैसे अब तो सर्दियों का समय शुरू हो चुका है लेकिन आज भी भारत के कई इलाकों में लोग सीलिंग फैन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर आप लोग 2024 में गर्मियों के लिए सीलिंग फैन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बात बताने वाले हैं जो आपकी बहुत काम की होगी।
Ceiling Fan पर ISI मार्क होने से ऐसे मिलेगा उपभोक्ताओं को लाभ… pic.twitter.com/l45oRC4wzb
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 24, 2023
हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने X प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सीलिंग फैन खरीदने से पहले किन-किन चीजों को चेक करने की आवश्यकता होती है।
वीडियो में बताई है ये बातें
मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कंस्यूमर्स (Consumers) को बताया था कि अगर वे लोग फरवरी के बाद सीलिंग फैन खरीदने वाले हैं तो उन्हें कुछ सावधानी बरतनी होगी।
इसके अलावा उन्होंने सीलिंग फैन से जुड़े हुए नियमों के बदलाव के बारे में भी लोगों को जानकारी दी है।
मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल ने लोगों से गुजारिश की है कि जब भी वह सीलिंग फैन खरीदें तो उन्हें सबसे पहले इंडियन स्टैंडर्ड्स इंस्टिट्यूड्स (ISI) मार्क चेक करना बहुत ही जरूरी है। बिना इस मार्क के कोई भी कंज्यूमर सीलिंग फैन ना खरीदे।
फरवरी 2024 के बाद होगा ये बदलाव
सरकार द्वारा फरवरी 2024 से सीलिंग फैन को लेकर कुछ नए नियम निर्धारित किए जा रहे हैं, जिसके तहत जो भी कंपनियां मार्केट में सीलिंग फैन बेच रहे हैं उन सभी को ISI मार्क के साथ ही फैन बेचना होगा।
बिना आईएसआई मार्क (ISI Mark) वाले पंखों को सेल, स्टोरेज या एक्सपोर्ट की अनुमति सरकार की तरफ से नहीं मिलने वाली है।
मंत्रालय की तरफ से यह स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि यह नियम सभी लोगों पर लागू होने वाले हैं। ऐसे में अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो पहले दो बारे में उन पर दो-दो लाख रुपए का फाइन लगाया जाएगा।
इसके बावजूद भी कोई पकड़ा जाता है तो उसे पर ₹500000 का फाइन लगाया जाएगा साथ ही आरोपी को जेल भी हो सकती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।