पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में दो माह से बकाया राशि नहीं पटाने की वजह से 464 मकानों की बिजली काट दी गई। इस कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं ने बिजली बिल के 13.56 लाख रूपए विद्युत वितरण कंपनी में जमा किए।
छग विद्युत वितरण कंपनी के ईई पीआर साहू ने बताया कि सितंबर में 357 मकानों के विद्युत कनेक्शन काटे गए थे। इन पर 18.21 लाख रूपए का बकाया था। इनमें से 181 उपभोक्ताओं ने 10.27 लाख रूपए पटाकर बिजली लगवा ली।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
इसी तरह इस माह 107 मकानों के कनेक्शन काटे गए थे। इन पर 3.41 लाख रूपए का बकाया था। इनमें से 103 उपभोक्ताओं ने 3.29 लाख रूपए जमा किए। ईई पीआर साहू ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर लाइन का मेंटेनेन्स किया जा रहा है। तुमनार से भोपालपटनम तक ये काम जारी है। मेंटेनेन्स का काम 9 अक्टूबर से शुरू हुआ था, ये 23 अक्टूबर तक चलेगा।
बता दें कि कि जिले में 4503 किमी बिजली की लाइन है। इनमें से 33 केवी की लाइन 289, 11 केवी की 1918 व लो टेण्शन लाइन 2296 किमी है। जिले में 33-11 केवी के नौ सब स्टेशन हैं। एक लाइन बारसूर से गीदम होते भोपालपटनम तक आई है, तो दूसरी बारसूर से तुमनार होती आई है।
यहां लकड़ी के खंभे पर टिकी है बिजली
विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री आदित्य ठाकुर ने बताया कि 18 सितंबर को गदामली गांव के पास 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिर गया। इससे खंभा टूट गया। ये स्थान मेन रोड से तीन किमी दूर है। अभी खेतों में पानी भरा है और फसल भी है। इस वजह से बीजापुर जिले में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने लकड़ी का पोल लगाया गया है। फसल कट जाने के बाद स्थायी बंदोबस्त किया जाएगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।