DA Hike: महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, दिसंबर में होगा भुगतान !
Dearness Allowance: दिवाली पर बहुत सारी राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी (increase in salary) का तोहफा उन्हें दिया था। जिसके तहत कर्मचारियों की सैलरी में चार परसेंट तक का महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया गया था।
केंद्र सरकार ने भी केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees) के महंगाई भत्ते (DA) में चार परसेंट की बढ़ोतरी (Increase in dearness allowance) की थी।
अब एक और राज्य सरकार इसी सप्ताह कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाने (Announcement to increase dearness allowance) का ऐलान करने वाली है। यह ऐलान छत्तीसगढ़ सरकार करने वाली है।
छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है क्योंकि उनके चार परसेंट महंगाई भत्ते को बढ़ाने की प्रक्रिया बहुत जल्द ही पूरी की जाएगी।
बता दें कि इस प्रक्रिया को बहुत पहले ही पूरा हो जाना था लेकिन किसी कारणवश इस पर रोक लगा दी गई थी। जिसकी सबसे बड़ी वजह थी कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव।
केंद्र सरकार ने तो अक्टूबर माह के वेतन में ही डीए की बढ़ोतरी (Increase in DA) को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया था।
आचार संहिता के चलते टला मामला
हालांकि, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के डीए का भुगतान करने पर रोक लगा दी गई थी और आचार संहिता का हवाला देते हुए इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था।
जैसा कि अब छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल समाप्त हो चुका है। इस वजह से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ ने अपनी अनुशंसा मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज दी है।
इधर, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के सबसे बड़े फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने एक पत्र सीईओ छत्तीसगढ़ और सीईओ दिल्ली को ईमेल किया है।
फेडरेशन ने लिखा पत्र
कमल वर्मा ने पत्र लिखते हुए उनसे प्रार्थना की है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने वाले चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
ऐसे में फेडरेशन उनसे उम्मीद करता है कि दिवाली महापर्व पर मिलने वाले चार परसेंट अतिरिक्त महंगाई भत्ते को कर्मचारियों को दिए जाने की घोषणा जल्द से जल्द की जाए।
फेडरेशन द्वारा भेजे गए इस पत्र का जवाब बहुत ही जल्द मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो छत्तीसगढ़ के 5 लाख कर्मचारी और 80,000 पेंशनर्स को इसका सीधा बेनिफिट देखने को मिलेगा।
बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते की राशि (Amount of dearness allowance) का भुगतान राज्य सरकार द्वारा दिसंबर माह की सैलरी के अंदर दिया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।