शासकीय कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा, सरकार ने मांगी रिपोर्ट, जल्द मिलेगी खुशखबरी
Promotion News: दोस्तों सरकारी कर्मचारियों के मानदेय (Salary) में तो समय-समय पर बढ़ोतरी हो जाती है और उन्हें बोनस जैसी कई सुविधा भी मिल जाती है लेकिन जब बात प्रमोशन की आती है तो यहीं पर गाड़ी अटक कर रह जाती है।
देखा जाए तो दीपावली पर लगभग सभी राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों को बोनस (Bonus) देने की बात कही है।
वहीं अब सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल, अब बिहार सरकार (Bihar Sarkar) ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशी का पिटारा खोल दिया है। बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ उनका प्रमोशन भी करने वाली है।
देखा जाए तो सरकार को यह प्रमोशन (Promotion) 2019 में ही कर देना चाहिए था, लेकिन उस वक्त अचानक से देश में कोरोना जैसी स्थिति आने के बाद दो से तीन साल का समय देखते देखते कब बीत गया पता नहीं चला।
अब सरकार 2023 के समाप्त होने तक इस अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं। कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सभी विभाग एक्टिव हो चुके हैं और उन्होंने कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट 5 साल के काम की है।
इन रिपोर्ट के आधार पर ही कर्मचारियों के प्रमोशन निर्धारित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सभी विभागों से अपने कर्मचारियों के डाटा को इकट्ठा करके उनके प्रमोशन के लिए एनालिसिस करने के लिए कहा है।
आपत्ति के लिए 5 दिन का समय निर्धारित किया है। ऐसे में संभावना है कि 5 दिन के बाद सारा डाटा और आपत्ति आ जाएंगे उसके बाद प्रमोशन की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया जाएगा।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बिहार (Bihar) के कर्मचारियों का प्रमोशन दिसंबर (December) के अंतिम सप्ताह तक हो जायेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।