बीजापुर @ खबर बस्तर। ट्रैफिक पुलिस ने यहां एसपी कार्यालय के समीप एनएच पर गीदम की ओर से आ रही एक वाहन के चालक को मंगलवार की शाम शराब के नशे में पाया। उसे अदालत में पेश किया जा रहा है, जहां उस पर 10 हजार रूपए तक का अर्थदण्ड लग सकता है।
इंस्पेक्टर यातायात प्रभारी अनथ राम पैंकरा ने बताया कि मंगलवार को करीब 60 वाहनों की चेकिंग की गई। गीदम की ओर से सवारी को लेकर आ रही एक तूफान गाड़ी के ड्राइवर चमूरू कुड़ियम निवासी शांतिनगर की जांच की गई तो वह शराब के नशे में धुत्त था।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
गाड़ी को सुरक्षार्थ यातायात कार्यालय परिसर में रखा गया है। आरोपी के पास गाड़ी के रेिजस्ट्रेशन के कागजात भी नहीं थे। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 185, 39 एवं 192 के तहत मामला कायम किया गया है।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच कर रही है। नए नियम बनने के बाद इसमें तेजी लाई गई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इंस्पेक्टर अनथ राम पैंकरा ने बताया कि लोगों के यातायात के नियमों के बारे में बताया जा रहा है और सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की सलाह दी जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।