वेतन वृद्धि: राज्य सरकार ने दिवाली से पहले सविंदा कर्मियों को दी खुशखबरी, मानदेय में की जाएगी बढ़ोतरी!
Salary Hike: दीपावली से पहले संविदा कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि (Honorarium increase) होने जा रही है। त्यौहारों से पहले संविदा कर्मचारियों के लिए यह बड़ा तोहफा है।
बता दें कि राज्य सरकार में अपने संविदा कर्मचारियों को दीपावली से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी दी है, जिसके अनुसार संविदा कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने के लिए कमिटी का भी गठन किया गया है।
कमेटी का होगा गठन
राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है कि संविदा पर नियोजित कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की जानी है। राज्य सरकार की तरफ से जो कमेटी गठित की जानी है उसके अंदर सदस्य विभागों के प्रधान सचिव या सचिव होंगे।
राज्य सरकार की तरफ से सभी विभागों को यह सूचित किया जा चुका है कि सही से मानदेय का निर्धारण कर लें।
अगर सही से मानदेय का निर्धारण अभी तक भी नहीं हुआ है तो इसकी रिपोर्ट विकास आयुक्त को सौपी जानी चाहिए।
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम (DM), सभी विभागों के सचिव (Secretary) और प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित कर दिया है।
मानदेय में वृद्धि करने को लेकर मुख्य तौर पर दो बिंदुओं पर विचार किया जाना है। पहला है बाजार दर और दूसरा है प्रारंभिक स्तर पर वेतन महंगाई भत्ता। इन्हीं दो चीजों को ध्यान में रखकर मानदेय में बढ़ोतरी की जानी है।
4 लाख संविदा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
अगर संविदा कर्मचारियों की कुल संख्या की बात करें तो वह चार लाख से भी अधिक है जो अलग-अलग विभागों में काम करते है।
अब दीपावली से पहले अलग-अलग विभागों में नियोजित संविदा कर्मचारियों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार ने जो संकेत दिए हैं उसके मुताबिक संविदा कर्मचारियों के मानदेय में जल्द ही बढ़ोतरी की जाएगी।
आपको बता दें कि सविदा कर्मचारियों को दीपावली से पहले यह तोहफा बिहार की नितीश सरकार (Nitish Government) की और से दिया जा रहा है, जिसका सीधा फायदा प्रदेश के चार लाख संविदा कर्मियों को होने वाला है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।