मतदान से पहले IED ब्लास्ट, 2 मतदान कर्मी और BSF जवान घायल
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले नक्सली गतिविधियां तेज हो गई है। सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में पोलिंग पार्टी आ गई।
इस हादसे में 2 मतदान कर्मी और सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है। राहत की बात यह है कि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना से बीएसएफ के जवान और जिला बल की संयुक्त पार्टी मतदान दल के 4 सदस्यों को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी।
इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ के एक जवान चंद्रप्रकाश सेवल समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए।
दोनों घायल मतदान कर्मी पीठासीन पदाधिकारी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद तीनों घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है। तीनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। मतदान दल और सुरक्षाबलों की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।