BJP नेता की हत्या: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली वारदात, जिला पंचायत सदस्य को उतारा मौत के घाट
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
नक्सलियों ने शनिवार को नारायणपुर जिले के वरिष्ठ बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता रतन दुबे को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। यह पूरी घटना नारायणपुर जिले के कौशलनार की बताई जा रही है, जहां नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या कर दी है।
हांलकि, किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रतन दुबे ग्राम कौशलनार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनपर नक्सलियों ने हमला कर दिया।
रतन दुबे नारायणपुर जिले के वरिष्ठ बीजेपी नेता थे और जिला पंचायत सदस्य भी थे। चुनाव से ठीक पहले माओवादियों द्वारा उनकी हत्या किए जाने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर इसी दिन वोटिंग होगी। इससे ठीक पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।