CRPF जवान की मौत: डयूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, कैंप में मचा हड़कंप
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले एक बड़ी वारदात सामने आई है। जिले के तोंगपाल में पदस्थ सुरक्षा बल के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिला के CRPF 227 बटालियन में तैनात जवान ने शनिवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तोंगपाल में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
खुदकुशी करने वाले जवान का नाम गौकरण बताया जा रहा है। CRPF जवान मूलतः मोहला मानपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। उसकी पोस्टिंग सुकमा के लेदा स्थित CRPF 227 बटालियन में थी।
CRPF कैम्प में शनिवार की सुबह गोली चलने की आवाज सुनने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर साथी जवान पहुंचे तो वहां गौकरण लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था।
आनन फानन में जख्मी जवान को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि गौकरण की ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी। सुबह करीब साढ़े 7 बजें के उसने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कैंप के साथी जवान मौके पर भागकर पहुंचे।
घटनास्थल पर जवान को तड़पता देख आनन फानन में उसे सुकमा के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर स्थिति में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान जवान ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
फिलहाल सीआरपीएफ जवान द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नही हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।