तड़ीपार: 5 बदमाश जिला बदर, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। सोमवार को कलेक्टर चन्दन कुमार ने आदेश जारी कर 5 आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों पर हत्या, लूट, डकैती, चोरी, वसूली, गाली-गलौज, मारपीट, आदि के मामले दर्ज हैं।
इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने लंबे समय से कार्रवाई की थी, लेकिन वे लगातार अपराध कर रहे थे।
कलेक्टर के आदेश के अनुसार, ग्राम तरेंगा निवासी संजय साहू, ग्राम करही बाजार से अशोक कुमार साहू, अशोक कुमार निषाद, गांधी चौक बलौदाबाजार निवासी अभिषेक सराफ और भाटापारा नगर महासती वार्ड निवासी राहुल अग्रवाल को एक वर्ष के लिए भाटापारा जिले की सीमा में प्रवेश करने से रोक लगा दी गयी है।
इन अपराधियों को आदेश पारित होने के 24 घंटे के भीतर जिले की सीमा से बाहर निकल जाने का आदेश दिया गया है। अगर वे आदेश का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश का उद्देश्य शांतिपूर्ण चुनाव
कलेक्टर ने बताया कि यह आदेश विधानसभा चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से जिले में अपराधियों में भय पैदा होगा और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।