CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, इन विधायकों की काटी गई टिकट, इन नेताओं को मिला दोबारा मौका
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने आखिरकार अपने बाकी बचे हुए 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
कांग्रेस ने बाकी 5 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। इन विधानसभा सीटों में सरायपाली, महासमुंद, कसडोल, सिहावा व धमतरी शामिल हैं।
इसके अलावा 7 सीटों में से दो सीटों पर मौजूदा विधायकों को रिपीट किया गया है। रायपुर उत्तर सीट से कुलदीप जुनेजा को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, वहीं बैंकुठपुर से अंबिका सिंहदेव की अपनी टिकट बचाने में कामयाब रही हैं।
इनको मिली टिकट
बैकुंठपुर से श्रीमती अंबिका सिंहदेव
सरायपाली से श्रीमती चतुरी नंद
महासमुद से डॉ रश्मि चन्द्राकर
कसडोल से संदीप साहू
रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा
सिहावा से श्रीमती अंबिका मरकाम
धमतरी से ओंकार साहू
यहां देखें प्रत्याशियों की लिस्ट
Chhattisgarh India Tv CNX Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, बीजेपी की सीटें बढ़ने के आसार, मतदान से पहले सर्वे ने चौंकाया!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। चुनाव से पहले इंडिया टीवी सीएनएक्स ने एक ओपिनियन पोल किया है, जिसके चौंकाने वाले नतीजे आए हैं।
इंडिया टीवी सीएनएक्स (India Tv CNX Opinion Poll) के सर्वे के मुताबिक, इस बार के चुनाव में कांग्रेस 50 सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी 38 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं अन्य दलों के खाते में 0 से दो सीटें आ सकती हैं।
बीजेपी भले ही बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचती दिखाई पड़ रही है, लेकिन उसके सीटों में इस बार इजाफा होने की संभावना है।
Read More:
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सोनिया, राहुल, भूपेश सहित ये दिग्गज संभालेंगे प्रचार की कमान, इन नेताओं के नाम लिस्ट से गायब!https://t.co/w4OT3QJfjo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 21, 2023
बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सिर्फ 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था।इस बार बीजेपी की सीटों में 23 सीटों का इजाफा होने का अनुमान है।
कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस 50 सीटों के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी कर सकती है। हालांकि, उसे बीजेपी के बढ़ते प्रभाव का सामना करना पड़ेगा।
सर्वे में क्या है कहा गया?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मतदान से पहले इंडिया टीवी सीएनएक्स ने ओपिनियन सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 सीटों में कांग्रेस 50 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
क्या है कांग्रेस की स्थिति?
साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज किया था और 3 टर्म से सत्ता में काबिज रमन सिंह को दोबारा सरकार बनाने से वंचित कर दिया। इस समय प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पास कुल 71 सीटें है।
Read More:
CG Election: भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, PM मोदी, शाह और योगी समेत ये नेता भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां देखें पूरी लिस्टhttps://t.co/BTS0pmJCtM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 20, 2023
क्या हैं चुनावी मुद्दे?
छत्तीसगढ़ में चुनावी मुद्दों में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। इन मुद्दों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
क्या है बीजेपी की स्थिति?
बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है। पार्टी ने टिकट वितरण में कांग्रेस से बाजी मारते हुए पहले ही अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पीएम मोदी और अमित शाह समेत बड़े नेता लगातार दौरे कर रहे हैं।
नए सर्वे से क्या है संकेत?
नए सर्वे से संकेत मिलता है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी। कांग्रेस को अपनी सत्ता बचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी, वहीं बीजेपी को बहुमत हासिल करने के लिए जनता के बीच नए मुद्दे लेकर आना होगा।
बहरहाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अपनी जीत को दोहरा पाएगी या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।