CM भूपेश की मौजूदगी में होगा छविंद्र कर्मा का नामांकन, पंचमी के दिन कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ दीपक बैज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
शारदीय नवरात्र के पंचमी के अवसर पर कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेगी। सीएम भूपेश की मौजूदगी में छविंद्र कर्मा नामांकन भरेंगे। इस दौरान पार्टी शक्तिप्रदर्शन करने की तैयारी में है।
छविंद्र कर्मा के नामांकन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खास तौर से दंतेवाड़ा पहुंचे रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि चितालंका के आउटडोर स्टेडियम में कांग्रेस की संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, जिसे सीएम संबोधित करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल रैली भी निकाली जाएगी।
नामांकन से पहले सीएम भूपेश बघेल व अन्य नेतागण मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचेंगे और माता के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री किसी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुंच रहा है।
मां की जगह बेटे को मिला टिकट
बता दें कि कांग्रेस ने इस बार भी दंतेवाड़ा सीट से कर्मा परिवार पर ही भरोसा दिखाया है। पार्टी ने मौजूदा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा के स्थान पर उनके बेटे छविंद्र कर्मा को चुनाव में उतारा है।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी छविंद्र कर्मा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने बागी देवर दिखाते हुए मां के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।
हालांकि, बाद में काफी मान मनौवल के बाद वे अपने इरादे बदलने को मजबूर हुए थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।