छत्तीसगढ़ में बदलेगी मतदान की तारीख? चुनाव आयोग लेगा बड़ा फैसला
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है।
पहले चरण में 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। लेकिन, अब प्रदेश में मतदान की तारीख बदलने की मांग उठने लगी है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को छठ पर्व की शुरुआत हो रही है। और इसी दिन दूसरे चरण के तहत प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। छठ पर्व को देखते हुए मतदान की तिथि में बदलाव की मांग की जा रही है।
छठ आयोजन समिति ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। समिति का कहना है कि छठ पर्व में महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।
ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने के लिए घरों से नहीं निकल पाएंगी। इससे मतदान के प्रतिशत में कमी आ सकती है।
बता दें कि उत्तर भारतीय लोगों के लिए छठ पर्व सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इन दिन महिलाएं सूर्य देव की उपासना करती हैं। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
बता दें कि राजस्थान में भी चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख बदली गई है। वहां पहले 23 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन अब 25 नवंबर को मतदान होगा।
राजस्थान में चुनाव की तारीख बदलने का कारण शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों को बताया गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी चुनाव आयोग मतदान की तारीख बदल सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।