36 सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाएगी कांग्रेस, युवा व महिला प्रत्याशियों को मिलेगी तरजीह, जल्द जारी होगी सूची
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा कभी भी चुनाव के तरीख का ऐलान किया जा सकता है। जल्द ही आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना है।
इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य प्रमुख दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
सत्ताधारी कांग्रेस की बात करें तो पार्टी इस बार के चुनाव में भी जीत दर्ज कर सत्ता में दोबारा वापसी करने की कवायद में जुटी है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश की सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी इस बार हारे हुए उम्मीदवारों पर दोबारा दांव नहीं लगाएगी। कांग्रेस नए चेहरों को टिकट देने पर फोकस कर रही है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देगी। वहीं कड़ा फैसला लेते हुए पार्टी इस बार मौजूदा कई विधायकों के टिकट भी काट सकती है।
बताया जा रहा है कि पार्टी प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से करीब तीन दर्जन सीटों पर नए चेहरे उतारने जा रही है। कांग्रेस इन सीटों पर क्षेत्र में लोकप्रिय युवा और महिला उम्मीदवारों को मौका दे सकती है।
आपको बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में 68 सीट पर जीत दर्ज कर 15 सालों तक लगातार सत्ता में रही भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
चुनाव हार सकते हैं कई विधायक
पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा कि वर्ष 2018 में लहर के बावजूद हारने वाले उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। वहीं करीब एक दर्जन विधायकों के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी है। पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे के मुताबिक, यह विधायक चुनाव हार सकते हैं।
बताया गया है कि मौजूदा विधायकों के खिलाफ सबसे ज्यादा नाराजगी सरगुजा संभाग में हैं। वर्ष 2018 में पार्टी ने सरगुजा संभाग की सभी 18 सीट पर जीत दर्ज की थी।
इनमें पांच सीट सामान्य और नौ सीट आरक्षित श्रेणी में आती है। पर इस बार स्थितियां बदली है। कई आदिवासी विधायकों के खिलाफ मतदाताओं में नाराजगी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।