नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान को किया अगवा, प्रेस नोट जारी कर अपहरण की जिम्मेदारी ली
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने बस्तरिया फाइटर्स के एक जवान का अपहरण कर लिया है।
अपहृत जवान का नाम शंकर कुडियम है। एरमनार गांव का रहने वाला शंकर कुडियम बीजापुर के पुलिस लाइन में पदस्थ था। वह 27 और 28 सितंबर से अनुपस्थित था।
इधर, नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी ने जवान के अपहरण की जिम्मेदारी ली है। माओवादियों के माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव अनीता मंडावी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।
नक्सली नेता ने प्रेस नोट में है कि 29 सितंबर से जवान उनके कब्जे में है। माओवादी नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जवान शंकर कुड़ियम के अपहरण की जानकारी पुलिस छुपा रही थी।
नक्सलियों के मुताबिक, फिलहाल जवान से पूछताछ चल रही है। पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर संगठन द्वारा फैसला लिया जाएगा।
जारी प्रेस नोट में माओवादी नेता ने ताड़मेटला कांड में शामिल दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और उन्हें सजा देने की मांग रखी है।
बता दें कि बीजापुर से बस्तरिया बटालियन के जवान शंकर कुडियम का नक्सलियों के अपहरण करने की खबर बुधवार को सामने आई थी।
29 सितंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से अपहरण कर ले जाने की जानकारी सामने आई है। वहीं अपहृत जवान के परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने जवान के सकुशल रिहाई के लिए नक्सली संगठन से अपील की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।