एक करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में हुई कई वारदातों का रहा है मास्टर माइंड, अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था माओवादी
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई कई नक्सली वारदातों के मास्टरमाइंड नक्सली लीडर संजय दीपक राव उर्फ विजय को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सली पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के एक अस्पताल से नक्सली संजय दीपक राव उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह नक्सली आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में सक्रिय था।
बताया जा रहा है कि संजय दीपक राव उर्फ विजय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आया था। इसकी भनक पुलिस को मिली और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि संजय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव भी है और बस्तर के दंडकारण्य इलाके के नक्सलियों से लगातार संपर्क में था।
सूत्रों के अनुसार, संजय वारदातों के लिए साजिश रचने का काम करता था। ऐसा बताया जा रहा है कि बस्तर के ताड़मेटला, रानी बोदली, झीरम में हुई नक्सली वारदातों का वह मास्टरमाइंड भी था।
इस बारे में बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली को गिरफ्तार लिया गया है। हम यहां से अपनी एक टीम भेजेंगे। इससे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि बस्तर में इसने और कौन-कौन सी घटनाओं के लिए साजिश रची थी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।