मो. इमरान खान @ भोपालपटनम। आज समूचा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। देशभर में विविध आयोजन हो रहे हैं। बापू को नमन किया जा रहा है। इन सबके बीच बीजापुर जिले के भोपालपटनम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो शर्मसार करने वाली है। दरअसल, यहां नगर पंचायत के बंद कमरे से सालभर बाद बापू की प्रतिमा रिहा हुई है।
गांधी जयंती के मौके पर नगर पंचायत के कमरे के कोने में पड़ी बापू की प्रतिमा की सुध ली गई। इसे कर्मचारियों द्वारा बाहर लाया गया और फिर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में माल्यार्पण आदि की औपचारिकता पूरी की गई। इसके बाद फिर कमरे में इसे रख दिया जाएगा।
दरअसल, नगर के हृदय स्थल पर स्थित मुख्य चौराहे पर सालों पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। बापू की प्रतिमा के कारण इस चौराहे को नई पहचान मिली और नाम पड़ा गांधी चौक। लेकिन नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान करीब 2 साल पहले गांधी चौक से सड़क निर्माण का हवाला देकर यह प्रतिमा हटा दी गई।
बताया गया कि सड़क निर्माण के दौरान गांधी जी की प्रतिमा बीच सड़क पर आ रही थी। ऐसे में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने चौराहे से प्रतिमा हटाकर इसे नगर पंचायत को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद से गांधी जी की प्रतिमा नगर पंचायत के एक कमरे में रखी हुई है और नगर पंचायत का अमला गहरी नींद में सोया है।
हैरानगी की बात यह है कि बीते दो साल के दौरान नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने इस प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित करने की अब तक कोई कोशिश ही नहीं की, जिसे लेकर नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बता दें कि 15 अगस्त, 26 जनवरी और गांधी जयंती जैसे खास अवसरों पर बापू की प्रतिमा को नगर पंचायत के कमरे से बाहर लाया जाता है और माल्यार्पण आदि की खानापूर्ति करने के बाद इसे फिर कमरे में रख दिया जाता है।
ऐसा ही नजारा आज भी देखा गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा प्रतिमा बाहर निकाली गई और झाड़-पोंछ के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में गांधी जी का स्मरण किया गया।
बता दें कि एक तरफ स्वच्छता अभियान समेत कई कार्यक्रम आयोजित कर बापू को याद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के उदासीन रवैये के कारण बापू की प्रतिमा बिसरा दी गई है। इधर, गांधी जयंती पर भी नगर का गांधी चौक वीरान लग रहा है।
150वीं जयंती पर अपनी प्रतिमा का ऐसा अपमान देखकर आज अगर गांधीजी दुनिया में होते तो उनके मुख से भी शायद यही निकलता…हे राम !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।