IAS अफसर को धमकी: तलाकशुदा महिला ने हनीट्रैप में फंसाने की दी धमकी, मांगे 1.50 करोड़, हाल ही में IAS ने IPS से की है शादी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में पदस्थ युवा IAS अफसर को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी मिली है। एक तलाकशुदा महिला ने आईएएस अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 1.50 करोड़ रूपयों की डिमांड की है।
खबरों के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली महिला ने इस मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। इधर, खुद आईएएस अफसर ने भी एक तलाकशुदा महिला पर एफआईआर दर्ज करवाकर हनी ट्रैप व ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि हाल ही में आईपीएस पी मौनिका से आईएएस युवराज मरमट ने कोर्ट मैरिज की थी। दोनों युवा अफसरों की शादी सुर्खियों में भी रही। वहीं अब IAS युवराज मरमट पति-पत्नी और ‘वो’ के मामले में फिर सुर्खियों में है।
बताया जाता है कि आईएएस युवराज ने जयपुर में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज की है। वे 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस हैं। इस समय वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।
आईएएस को रेप केस में फंसाने की धमकी
आईएएस युवराज मरमट ने महिला पर आरोप लगाया कि वह तलाकशुदा महिला उन पर शादी करने या मुआवजे के तौर पर 1.50 करोड़ रुपये देने का दबाव बना रही है। महिला कथित तौर पर आईएएस को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है।
मरमट ने अपनी एफआईआर में यह भी आरोप लगाया कि महिला उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। दिन में लगातार 10-20 बार कॉल करती है और धमकी देती है कि अगर उसने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी।
मीडिया रिपोर्ट में आईएएस युवराज मरमट के हवाले से कहा गया है कि नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने के दौरान उनकी उस महिला से मुलाकात हुई थी। दोनों में बातचीत हुआ करती थी।
अब वह महिला आईएएस को कई मामलों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। सोशल मीडिया पर बदनाम करने का डर भी दिखा रही है।
कौन हैं आईएएस युवराज मरमट
बता दें कि आईएएस युवराज मरमट राजस्थान के गंगापुर शहर के रहने वाले हैं। साल 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर में आईएएस हैं। उन्होंने हाल ही में लंगाना कैडर की आईपीएस पी मौनिका से विवाह किया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।