पोस्टिंग ब्रेकिंग: इस सीनियर अधिकारी को राज्य सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी, मंत्रालय से आदेश हुआ जारी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में मंत्रालय से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि भारतीय वन सेवा के 1990 बैच के अधिकारी व्ही. श्रीनिवास राव को राज्य सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक IFS श्रीनिवास राव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ एवं वन बल प्रमुख (forest force chief) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read More:
GK Quiz: ऐसी क्या चीज है जो पत्नी अपने पति को कभी नहीं देती है ? दम है तो बताओ !https://t.co/vlPVPn2U5S
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 2, 2023
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की संयुक्त सचिव पुष्पा साहू द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि, भारतीय वन सेवा 1990 बैच के अधिकारी श्रीनिवास राव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ के कार्यभार ग्रहण करने के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ एवं वन बल प्रमुख नियुक्त किया जाता है।
राज्य सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) व्ही. श्रीनिवास राव को हेड ऑफ फॉरेस्ट (HOF) के पद का भी प्रभार सौंपा है।
बता दें कि यह शीर्ष स्तर का वेतनमान वाला पद है। राज्य में शीर्ष वेतनमान के सिर्फ तीन पद होते हैं। जिनमें चीफ सिक्रेट्री, डीजीपी और हेड ऑफ फॉरेस्ट (HOF) शामिल हैं।
जानिए कौन हैं IFS श्रीनिवास राव
आपको बता दें कि 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी व्ही. श्रीनिवास राव वन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे मूलतः आंध्रप्रदेश (अब तेलंगाना) के रहने वाले हैं।
Read More:
स्थानीय अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 3 दिनों तक रहेगी छुट्टी, यहां देखें आदेशhttps://t.co/eun9f721GO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 1, 2023
व्ही. श्रीनिवास राव मध्यप्रदेश कैडर के IFS अफसर हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद वे एमपी से छत्तीसगढ़ आ गए। यहां उनको पहली पोस्टिंग धमतरी डीएफओ के रुप में मिली। इसके बाद से वो वन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
यहां देखिए आदेश
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।