CG शिक्षक भर्ती: 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, शिक्षक के पदों पर हुई थी सीधी भर्ती
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।
Read More:
स्थानीय अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 3 दिनों तक रहेगी छुट्टी, यहां देखें आदेशhttps://t.co/eun9f721GO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 1, 2023
विज्ञापित पदों के विरुद्ध 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया।
व्याख्याता की नियुक्ति के पश्चात मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया।
नया रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल गांधी के हाथों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
Read More:
1 सितंबर से बदल रहे हैं कई नियम, सरकार ने तय की डेडलाइन, तुरंत कर लें ये जरूरी काम !https://t.co/4ayiA8J5CI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 31, 2023
बस्तर एवं सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबों को शाल और श्रीफल देकर समान्नित किया गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।