टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इन खिलाड़ियों ने डुबोई नैया! ऐसी टीम से सीरीज हारे, जो वर्ल्ड कप में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई
5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई भारतीय टीम मेजबान टीम से 3-2 से हार गई। टीम इंडिया ने लास्ट टी20 मुकाबले में बहुत ही खराब परफॉर्मेंस किया और सीरीज गंवा बैठी।
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा कर इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में किसी टीम से हारी है।
जानिए कैसा रहा मैच
रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 165 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा था।
Read More:
इस कंपनी का शेयर खरीदने मची होड़, मुकेश अंबानी खरीद रहे कंपनी, जमकर पैसे लगा रहे निवेशकhttps://t.co/kNcn7ROSEj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 13, 2023
इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने महज 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में वेस्टइंडीज टीम को केवल 18 ओवर ही लगे।
क्या पड़ सकता है वर्ल्ड कप पर इसका असर
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज को एक ऐसी टीम से हारी है जो कि वर्ल्ड कप में क्वालीफायर भी नहीं कर पाई है।
जी हां, वेस्टइंडीज टीम साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मतलब कि अब वेस्टइंडीज टीम अपकमिंग वर्ल्ड कप में खेलती नजर नहीं आएगी।
Read More:
Trending GK Quiz: ऐसा क्या काम है जो आदमी एक बार करता है और औरत बार-बार करती है ?https://t.co/65yRR0dTpP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2023
हालांकि, इस भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं खेल रहा था।
युवा खिलाड़ियों से लैस इस भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में तीन मैच हार कर इस सीरीज को गवा दिया है। हालांकि दो मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस रहा।
आईए जानते हैं किस खिलाड़ी का रहा अच्छा परफॉर्मेंस
बता दें कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वेस्टइंडीज के अनुभवी क्रिकेटर निकिलेश पुरन को मिला। इन्होंने पूरी सीरीज में 176 रन बनाए। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को मिला। इन्होंने अपनी एक इनिंग में चार विकेट झटके।
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अकेले सूर्यकुमार ने लास्ट मैच में अच्छा स्कोर किया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 61 रनों की पारी खेली और 18 ओवर की पांचवी बॉल पर होल्डर ने सूर्यकुमार यादव को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज फ्लॉप रहे। पूरे मैच में भारतीय टीम केवल दो ही विकेट ले पाए। टीम इंडिया की इस टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी साफ नजर आई।
कौन-कौन से बने हैं नए रिकॉर्ड
इस सीरीज को हारने के बाद कुछ नए रिकॉर्ड भी बन गए हैं। जैसा कि आप सभी को बता दें कि इंडिया टीम ने लगातार 15 T20 मैच जीतने के बाद यह पहली सीरीज है जिसमें तीन मैच गंवाए हैं।
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज गंवाई है।
Read More:
Trending GK Quiz: आखिर वो कौन सी चीज है जिसे लड़कियां एक साल तक इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती है ?https://t.co/q32IH4DCGW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 8, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।