खुशखबरी: सरकार ने इनका बढ़ा दिया पेंशन, 22.38 लाख हितग्राहियों को मिल रहा योजना का लाभ
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने निराश्रितों, बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को मिलने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए प्रतिमाह कर दी है।
राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा 2023-24 के बजट में की गई। सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 22.38 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिल रहा है।
इस घोषणा के परिपालन में समाज कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सीईओ व सभी नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका, नगर पंचायतों के सीएमओ को बढ़ी दर पर पेंशन राशि का नियमित भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Read More:
Trending GK Quiz: ऐसा क्या काम है जो आदमी एक बार करता है और औरत बार-बार करती है ?https://t.co/65yRR0dTpP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2023
- बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 22.38 लाख से अधिक हितग्राही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
इनको मिल रहा लाभ
जारी आदेश के मुताबिक, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन राशि में 01 जुलाई 2023 से वृद्धि की गई है। राशि में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 60 से 79 आयु वर्ग के हितग्राहियों को 350 रूपए की जगह 500 रूपए पेंशन मिलेगी।
इस योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को पूर्ववत 650 रूपए पेंशन दी जाएगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 350 रूपए के स्थान पर 500 रूपए पेंशन दी जाएगी।
Read More:
IPS ट्रांसफर: आईपीएस अफसरों समेत राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्टhttps://t.co/tXuIKOUcdK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 9, 2023
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत पूर्ववत 500 रूपए पेंशन दी जाएगी। राज्य योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना और मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत अब 350 रूपए के स्थान पर हितग्राहियों को 500 रूपए पेंशन राशि दी जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।