IAS सस्पेंड: राज्य सरकार ने IAS रानू साहू को किया निलंबित, ED ने किया था कोल स्कैम मामले में गिरफ्तार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS रानू साहू को निलंबित कर दिया है। 2010 बैच की IAS अधिकारी रानू साहू कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजी गईं हैं।
बता दें कि राज्य शासन ने 22 जुलाई 2023 को आईएएस रानू साहू को सस्पेंड किया है। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट में IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में 2 अगस्त 2023 को किए गए अपडेट में उनके निलंबन संबंधित जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMALA)के तहत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट के आदेश पर 25 जुलाई को उन्हें 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Read More :-
IAS Interview question: इंसान के शरीर का कौन सा अंग है, जो जन्म के बाद आता है और मरने से पहले चला जाता है ?https://t.co/Yt3CRmaKWD
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 2, 2023
क्या है मामला
दरअसल, ED की जांच में इस बात का पता चला कि कोल स्कैम मामले में आईएएस रानू साहू का सूर्यकांत तिवारी के साथ क्लोज एसोसिएशन है। रानू साहू जब कोरबा कलेक्टर थीं इसी दौरान सूर्यकांत तिवारी ने कमीशन का पैसा रानू साहू को दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, उसी घूस की राशि से आईएएस रानू साहू ने कई संपत्तियों को खरीदा। ईडी ने रानू साहू की 5.52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का अटैचमेंट किया है।
कौन हैं रानू साहू
रानू साहू 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुआ। साल 2005 में रानू साहू का DSP के पद पर सिलेक्शन हुआ था। इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2010 में छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी बनीं।
Read More :-
कलेक्टर ऑफिस में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदनhttps://t.co/JwqYGfjnlh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 26, 2023
IAS रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य भी आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वे मंत्रालय में सचिव हैं। रानू साहू कांकेर, कोरबा और रायगढ़ समेत चार जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।