सावधान! क्या आपके जेब में भी है ₹500 का ये नोट? जान लीजिए कहीं फर्जी तो नहीं आपका पैसा, RBI ने दी ये जानकारी
Star Series Notes: केन्द्र सरकार द्वारा 2000 रुपए के नोट बंद करने और इसे वापस लेने के फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही है।
ताजा मामला 500 रूपए के नोट से जुड़ा है। वायरल पोस्ट में 500 रूपए के एक खास सीरीज वाले नोट को फर्जी बताया जा रहा है।
बता दें कि सोशल मीडिया एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्केट में 500 रुपए का स्टार सीरीज का नोट फर्जी है। वहीं कई बैंक भी इसे लेने से मना कर रहे हैं।
Read More :-
वो बदनसीब एक्टर जिसे दे दी गई ‘जिंदा मौत’, एक अफवाह ने तबाह कर दिया इस स्टार का करियरhttps://t.co/Cvt9ed9kNM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2023
हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से बड़ी अपडेट सामने आई है। 500 रुपए के नोट को लेकर RBI ने स्पष्टीकरण जारी किया है। इस बारे में आईए सच्चाई जानते हैं।
क्यों चर्चा में आया ₹500 का नोट
एक मैसेज वाट्सऐप पर तेजी से फॉरवर्ड हो रहा है, जिसमें 500 रुपए के एक खास तरह के नोट को फर्जी बताया गया है। दावा किया जा रहा है कि ‘स्टार’ चिह्न अंकित 500 रुपए का नोट नकली है।
वायरल मैसेज को 500 रुपए के नए नोट की फोटो के साथ शेयर किया जा रहा है। नोट में नंबर पैनल में अंकित (*) स्टार चिह्न को अलग से हाईलाइट किया गया है।
जानिए आरबीआई ने क्या कहा
500 रुपए के नोटों से जुड़े फर्जी संदेश वायरल होते ही आरबीआई ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने गुरुवार को इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।
कहीं आपके पास भी तो नहीं है स्टार चिह्न (*) वाला नोट❓
कहीं ये नकली तो नहीं❓
घबराइए नहीं ‼️#PIBFactCheck
✔️ ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी है।
✔️ @RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए ₹500 बैंक नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी
🔗https://t.co/2stHgQNyje pic.twitter.com/bScWT1x4P5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2023
मुख्य महाप्रबंधक ने एक बयान में कहा कि, ‘आरबीआई के संज्ञान में आया है कि स्टार चिह्न वाले 500 रूपए के बैंकनोटों की वैधता को लेकर कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर चर्चा चल रही है।’
इस संबंध में आरबीआई द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि स्टार चिह्न वाले बैंकनोट किसी भी अन्य बैंकनोट के समान ही वैध हैं। लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है। स्टार चिह्न वाले नोट भी प्रचलन में हैं।
Read More :-
Optical Illusion: इस तस्वीर में दो चीजें गायब हैं, दम है तो ढूंढ कर दिखाओ, 99% लोग हो चुके हैं फेल !https://t.co/T6GqaeoRu8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।