बस्तर की बेटी का कमाल: हिमेश रेशमिया के साथ म्यूजिक एलबम लॉन्च, यूट्यूब पर धूम मचा रहा ‘तेरा मेरा नाता’
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब भी मौका मिला है यहां की प्रतिभाओं ने हर क्षेत्र में हुनर का जलवा बिखेरा है।
नक्सल प्रभावित बस्तर की एक बेटी ने अपनी प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में कदम रखा है। हम बात कर रहे हैं जगदलपुर निवासी रचना मिश्रा की, जिन्होंने मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ काम कर बस्तर का मान बढ़ाया है।
Read More :-
सभी स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश, कई जिलों में बारिश से मचा हाहाकार, आज भी भारी बारिश का अलर्टhttps://t.co/e9Lthb5pgQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 19, 2023
बता दें कि हिमेश रेशमिया के संगीत से सजे म्यूजिक एलबम ‘तेरा मेरा नाता’ में रचना मिश्रा बतौर गीतकार डेब्यू किया है। इससे पहले उनके कुछ और एलबम भी रिलीज हो चुके हैं।
‘तेरा मेरा नाता’ म्यूजिक एलबम शुक्रवार को मुंबई में रिलीज किया गया। इस एलबम के गीत रचना मिश्रा ने लिखे हैं और गीतों को संगीत से सजाया है बॉलीवुड के फेमस संगीतकार हिमेश रेशमिया ने। इस गाने को सिंगर नीलांजना ने गाया है।
हिमेश रेशमिया ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल ‘Himesh Reshammiya Melodies’ में रिलीज किया है। गाने को फैन्स की तरफ से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक के इस म्यूजिक एलबम 2 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
Read More :-
बता दें कि जगदलपुर की रहने वाली रचना की शादी हो चुकी है और उनका परिवार पिछले 10 सालों से रायपुर के महादेवघाट में रह रहा है।
रचना ने अपनी पढ़ाई जगदलपुर के बाल विहार स्कूल से पूरी की। शादी के बाद से वो अपने पति के साथ हैदराबाद में रहती है।
रचना के पिता एक लेखक रहे हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर रचना ने लेखन का कार्य शुरू किया। पेशे से एक लिरिक्स राइटर है।
यहाँ देखिए वीडियो
रचना ने बताया कि फिलहाल वो मुंबई में बॉलीवुड के लिए काम कर रही है। उनके दो एलबम पहले भी आ चुके हैं। एलबम ‘तेरा मेरा नाता’ को मिल रहे रिस्पॉन्स से रचना बेहद खुश है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।