दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 11 हजार से अधिक वोटों हराया। इस शानदार जीत के साथ ही कांग्रेस ने भाजपा से यह सीट छीन ली।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
बता दें कि मतगणना की शुरूआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा अपनी बढ़त बनाए हुए थीं। कुल 20 चरणों की मतगणना में से ज्यादातर में कांग्रेस ने बढ़त बनाई। कुछेक राउंड में बीजेपी भी आगे रही लेकिन यह कांग्रेस की लीड के मुकाबले बेहद कम साबित हुई।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा उपचुनाव की जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारी मतों से देवती कर्मा को जीत दिलाई। सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकूट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस जीत हासिल करेगी।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी देवती कर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के दम पर चुनाव लड़ा। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने कांग्रेस चुनाव संचालक के रूप में काम किया। पूरे चुनाव में हमें रैली और प्रचार करने से रोका गया।
डॉ रमन ने कहा कि ओजस्वी मंडावी ने पति की मौत के बाद मजबूती से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारी सीट पर जीत हासिल की है। हम चित्रकोट में कांग्रेस को हराकर इस हार का बदला लेंगे।
गौरतलब है कि विगत 9 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को मतदान हुआ। चुनावी मैदान में कुल 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे। इनमें से अधिकांश की जमानत जब्त हो गई है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।