पुलिस-नक्सली मुठभेड़: IED ब्लास्ट में DRG जवान घायल, जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली कैम्प व स्मारक
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड हुई हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने या घायल का दावा किया है।
बताया जा रहा है कि गंगालूर थाना क्षेत्र में जवानों की संयुक्त पार्टी ने नक्सली कैम्प व स्मारक ध्वस्त कर वहां से बड़ी संख्या में समान बरामद किए है। वही दंतेवाड़ा से आई पार्टी वापस लौट रही थी। तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया हैं।
घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है।
बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा व डीआरजी बीजापुर की संयुक्त पार्टी गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया की तरफ नक्सली विरोधी अभियान पर निकली हुई थी।
सर्चिग अभियान के दौरान मंगलवार को गंगालूर के पीडिया क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो के आधार पर पुलिस ने 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का दावा किया हैं।
मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान व दवाइयां बरामद की हैं। वही जवानों ने नक्सली स्मारक व डेरा को भी ध्वस्त कर दिया है।
इधर, दंतेवाड़ा से आई डीआरजी जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रही थी। इसी बीच बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार व गंगालूर के बीच कुरूस में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट हो गई।
इसकी जद में आने से डीआरजी जवान अजय मंडावी मामूली रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि जवान को पैर में और अंदरुनी चोटे आई है।
घायल जवान को गंगालूर से एम्बुलेंस में बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया हैं। यहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा हैं। फिलहाल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।