बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां पुलिस ने नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
बीजापुर पुलिस ने माओवादी नेता आजाद की पत्नी व डीवीसी मेम्बर और तेलांगना स्टेट कमिटी की सदस्य महिला माओवादी नेता सुजाता उर्फ नागाराम रूप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली इस सफलता को बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर पुलिस ने महिला माओवादी सुजाता की गिरफ्तारी सीमावर्ती राज्य तेलांगना के वारंगल से की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा महिला माओवादी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले की पुष्टि बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर पुलिस ने महिला माओवादी को प्रोडक्शन वारंट पर छत्तीसगढ़ लाया है। गिरफ्तार महिला नक्सली को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद सीधे जेल भेज देगी।
बता दें कि गिरफ्त में आई महिला माओवादी नेता छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, तेलांगना और ओड़िसा राज्य में सक्रिय रूप से काम कर चुकी है। इस पर 8 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक वह 20 से ज्यादा वारदातों में शामिल रही।
- विस्तृत जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।