छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे संगठन के पदाधिकारी
रायपुर। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायपुर राजधानी में बुधवार को संपन्न हुई।
बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा एवं रमेश बेहरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने संगठन से जुड़ी आवश्यक विषयों को लेकर दिशानिर्देश जारी किया।
उक्त बैठक में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण को लेकर भी समस्त पदाधिकारियों के बीच गहन चर्चा हुई। जिसमे अगले जुलाई माह में होने वाले कार्यक्रम में पत्रकारों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया की हम जिस गति से संगठन की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे हैं, उसकी रफ्तार हमे और बढ़ानी होगी।
साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने–अपने दायित्व के दायरे में रहकर अपने–अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करना होगा। क्योंकि जब तक हम पूरी सक्रियता के साथ संगठन में कार्य नहीं करेंगे तब तक हम अधूरे व अकेले पड़े रहेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य के 5 संभाग के 33 जिलों में गठन का कार्य और तेज करने की अति आवश्यक है हम सभी को एकजुट होकर जुलाई महीने में होने वाले पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर सफल बनाना है।
इस बात को लेकर उपस्थित पदाधिकारीगण जिनमे प्रदेश पदाधिकारी सहित बस्तर संभाग उपाध्यक्ष प्रोनित दत्ता, नारायणपुर जिलाध्यक्ष विक्रम हालदार, जिला उपाध्यक्ष संतोष नाग, महासचिव इमरान खान, कोंडागांव जिला उपाध्यक्ष संतोष मरकाम एवं जिला कोषाध्यक्ष पंकज द्विवेदी, बालोद जिला उपाध्यक्ष असवन साहू, जिला सचिव नरेंद्र साहू, महिला विंग रायपुर शहर अध्यक्ष श्रीमती सीमा दुबे सहित सभी ने संयुक्त रूप से अपने–अपने जिलों मे सदस्यता अभियान मे तेजी लाते हुए 31 जून तक संगठन को विस्तृत गति प्रदान करने पर आवाज बुलन्द किया गया ।
बैठक के दौरान प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदेश संरक्षक रमेश बेहरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव प्रताप बेहरा एवं समस्त पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा अमर सदाना को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव वली अहमद आजाद को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान प्रदेश संरक्षक रमेश बेहरा ने इसी माह रायगढ़ जिले मे संगठन की शपथ ग्रहण समारोह किए जाने की घोषणा कर प्रदेश के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया।
इस दौरान दिव्या टंडन, सिद्धार्थ महाजन, गोलू मरकाम,सूरज सरकार सहित पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।