दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। स्कूल से अपने घर वापस लौटने के दौरान नाले में बहने वाले शिक्षक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बुधवार को पूरे दिन गोताखोर शिक्षक की खोजबीन करते रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार स्कूल से शिक्षक राजूराम कश्यप अपने घर झारावाया पारा लौट रहा था। इसी दौरान वह डेम से फिसलकर मुंडेर नाले में बह गया। रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू की गई।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
घटना की सूचना मिलने पर बारसूर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शिक्षक की तलाश शुरू की। बुधवार की सुबह से लेकर देर शाम तक गोताखोरों की टीम के अलावा ग्रामीण नाले के 5 किमी दायरे में शिक्षक की खोजबीन करते रहे पर नतीजा सिफर रहा।
बता दें कि अभी नाले में करीब 3 मीटर पानी बह रहा है। ऐसे में शिक्षक के पानी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि नाले में गिरने के बाद शिक्षक राजूराम कश्यप कुछ दूर तक तो बहता नजर आया लेकिन बाद में उसका पता नहीं चला। बुधवार को देर शाम तक ग्रामीण और परिजन नाले के दोनों ओर से खोजबीन में जुटे रहे।
एक दिन पहले ही लौटा था चुनाव ड्यूटी से
बताया जा रहा है कि मुचनार प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजूराम कश्यप की कटेकल्याण ब्लाक में चुनाव ड्यूटी लगी थी। वोटिंग खत्म होने के बाद उसने मतदान सामग्री जमा कराई और मंगलवार की सुबह सीधे मुचनार स्कूल पहुंचा था। शाम को स्कूल से लौटते वक्त पैर फिसलने से वह नाले में बह गया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।