3 नक्सली सप्लायर गिरफ्तार: 2000 के नोट और बिना नंबर की बाइक सहित अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को पहुंचाने ले जा रहे थे
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के सहयोगी तीन सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों से पास से पुलिस ने 2000 रुपये के नोट, बिना नंबर की बाइक सहित एक लाख 8 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ये सारा सामान नक्सलियों को पहुंचाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस को को सूचना मिली थी कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह के लिए नक्सलियों ने सामान मंगवाया है।
Read More :-
फोटो में Boy के बीच में छिपे Bov को ढूंढ कर दिखाएं, बड़े-बड़े सूरमा हो गए फेल, क्या आपमें है हिम्मत !https://t.co/xWSnjQfdIl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 11, 2023
इस सामान को कुछ नक्सल सहयोगी 10 जून को नक्सली मल्लेश तक पहुंचाने वाले हैं। इस इनपुट के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने गीदम-बीजापुर नेशनल हाईवे स्थित बीआरओ चौक कारली के पास चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान गीदम की ओर से एक काले रंग की बिना नम्बर की बाइक पर तीन लोग सवार होकर सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार तेजी से भागने लगे।
पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपने नाम गीदम निवासी विकेश उर्फ विक्की गोयल, भैरमगढ़ निवासी बलराम तामो और मूलत: बिहार के रहने वाले भैरमगढ़ निवासी सुमित दीक्षित उर्फ छोटू बताया।
Read More :-
Nokia 7610 5G: इस फोन के आगे iphone भी हो गया फेल, Vivo और Oppo की छुट्टी करने आया ये स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्सhttps://t.co/z8Omm15gnU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 11, 2023
पुलिस ने उनके पास बोरी की तलाशी ली तो उसमें से नक्सल सामग्री बरामद हुई। वहीं विक्की गोयल के पास नक्सलियों का भेजा पत्र मिला। जिसमें सामान खरीदने के लिए दो लाख रुपये भेजने सहित अन्य बातें लिखी थीं।
दो-दो हजार के नोट बरामद
पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपियों के पास से पत्र में लपेटे हुए 2000-2000 रूपये के 50 नोट और शेष चिल्हर कुल एक लाख आठ सौ साठ रुपये मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नक्सली मल्लेश ने 2000 रूपये के 100 नोट देकर नई बाइक और सामान मंगाया गया था।
आरोपियों ने इस पैसों से 94500 रूपये में जय विजय आटोमोबाइल्स शो रूम दन्तेवाड़ा से बाइक और 4640 रूपये से आवश्यक सामान खरीदकर मल्लेश के पास पहुंचाने के लिए ले जाना बताया।
बाकी पैसा एक लाख आठ सौ साठ रूपये को विक्की गोयल द्वारा अपने पास रखना बताया। बता दें कि गिरफ्तार जीन आरोपियों में से बलराम तामो पूर्व में भी नक्सल मामले में जेल जा चुका है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?https://t.co/T1Ip6AWHAd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।