के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है। बुधवार को कलेक्टर ने चिंतलनार इलाके की एक गर्भवती महिला को अपना खून देकर उसकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक चिंतलनार की रहने वाली गर्भवती महिला हड़मे (25) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सुकमा जिला अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला एनीमिक है और उसे खून चढ़ाना जरूरी था। महिला का ब्लड ग्रुप ‘ए’ पाजीटिव परिवार के किसी सदस्य से नहीं मैच हुआ।
सुकमा जिला अस्पताल में इस ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं था। ऐसे में ब्लड डोनर की तलाश शुरू हुई। सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी कलेक्टर चंदन कुमार को मिली। संयोगवश उनका ब्लड ग्रुप भी ‘ए’ पॉजिटिव है। लिहाजा उन्होंने बिना समय गंवाए खुद अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और इस तरह महिला की जिंदगी बच सकी।
बता दें कि सुकमा के युवा कलेक्टर चंदन कुमार अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एसपी शलभ सिन्हा के साथ जिले के सुदूरवर्ती और अति संवेदनशील नक्सल इलाके का दौरा मोटरसाइकिल से किया था। तब भी उनकी बाइक पर घूमते हुई तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।