रायपुर/जगदलपुर @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाने के बाद सियासी दल अब चित्रकोट उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। चित्रकोट सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम फाइनल करने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने रायपुर में कहा, हम लिफाफे में बंद करके सभी दावेदारों के नाम लेकर जा रहे हैं। आलाकमान से मुलाकात के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे। इसके बाद आलाकमान के सामने प्रत्याशियों की लिस्ट पर चर्चा होगी।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि चुनाव समिति की बैठक में चित्रकोट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर सहमति बन गई है। लेकिन 27 सितंबर को दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही इससे पर्दा उठाने की बात कही जा रही है।
बता दें कि चित्रकोट विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद से यह विधानसभा सीट खाली पड़ी हुई है। यहां 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।
ये हैं प्रमुख दावेदार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट के लिए 13 लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें सांसद दीपक बैज की पत्नी पूनम बैज का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में लिया जा रहा है। वहीं चित्रकोट क्षेत्र में अपनी खासी पैठ रखने वाले पूर्व सरपंच बलराम मौर्य ने भी दावेदारी कर टिकट की लड़ाई को रोचक बना दिया है।
इनके अलावा राजमन बेंजाम व रुक्मिणी कर्मा का नाम भी दावेदारों में शुमार किया जा रहा है। वहीं कुछ नामों को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में सारा दारोमदार कांग्रेस के आलामान पर निर्भर है कि चित्रकोट उपचुनाव मे किस नाम पर अंतिम मुहर लगती है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।