नक्सलियों के 6 लाख रुपयों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार… 2000 हजार के नोट बदलवाने जा रहे थे बैंक, 11 पासबुक जब्त
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 6 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।
कथित रूप से नक्सलियों के इन पैसों को दोनों आरोपी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। आरोपियों के पास से बरामद सारी रकम दो हजार के नोट में है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को डीआरजी व बीजापुर थाना के जवान बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर महादेव घाट में एमसीपी ड्यूटी में तैनात थे।
इसी दौरान एक होंडा शाइन मोटर साइकल में बीजापुर की तरफ से आ रहे 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन मोड़कर भागने लगे, जिन्हें जवानों ने रोककर पूछताछ की।
Read More :-
सेल्फी लेते ‘साहब’ का महंगा फोन गिरा डेम में, अफसर ने 3 दिन तक पम्प लगाकर जलाशय का पानी करवा दिया खालीhttps://t.co/EFoHXXwoJZ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2023
पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम गजेंद्र माड़वी पिता मंगलू उम्र 23 निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा व लक्ष्मण कुंजाम पिता जोगा निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा को होना बताया।
बाइक के पीछे बैठे गजेंद्र के पास एक काले रंग का बैग लटका हुआ था। जिसे खोलकर चेक करने पर बैग में दो-दो हजार के नोटों से भरे 3 बंडल थे।
पुलिस ने बैग में से कुल 6 लाख रुपये नगद व 11 पासबुक विभिन्न बैंकों के व माओवादी पाम्पलेट व पर्चा बरामद किया। बरामद हुए पैसों के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।
Read More :-
ऐश्वर्या राय की इस तस्वीर में छिपे हैं 3 अंतर, सिर्फ जीनियस ही दे पाएंगे जवाब ! 99% लोग हो चुके हैं फेल, क्या आप ढूंढ़ सकेंगे ये अंतरhttps://t.co/gvfClDBs7J
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 24, 2023
पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ करने पर गजेंद्र मांडवी से बताया कि उक्त रकम प्लाटून नंबर 10 के कमांडर मल्लेश ने 2000 के नोट बंद होने से 8 लाख रकम देकर अपने पहचान वालों के अलग अलग खाते में जमा करने के लिए दिया गया था। इस रकम को जमा करने दोनों बीजापुर आए थे।
गजेंद्र मांडवी ने लक्ष्मण कुंजाम के पीएनबी बैंक खाते में 50000/-, यूनियन बैंक में 48000/- एवं एसबीआई खाते में 38000/- एवं सेंट्रल बैंक में 50000/- समेत कुल 1. 86 लाख रुपये जमा किया और बाकी रकम अलग-अलग दिनों में जमा करने आने व शेष रकम लेकर रेखापल्ली की तरफ जाने की बात कही।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन राजा था जिसने अपनी ही मां से शादी की थी? 99% लोग नहीं जानते, क्या आप दे पाएंगे जवाब !https://t.co/sh3xP3uztY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2023
पुलिस ने घटना स्थल से भरे रंग का होंडा साइन सीजी- 18एम-1764 सरकार विरोधी पाम्पलेट पर्चे, 2000 – 2000 के 3 बंडल 6 लाख रुपये नगद व विभिन्न बैंकों के 11 पासबुक बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध बीजापुर थाना में छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते, क्या आप दे पाएंगे जवाब !https://t.co/0IT0RjaoJc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।