दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के आरोप में 17 शासकीय कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
बता दें कि कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने रिटर्निंग आफिसर को पत्र लिखकर 17 कर्मचारियों की नामजद शिकायत की थी। पत्र में आरोप लगाया गया था कि ये कर्मचारी दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता ओपी चौधरी के प्रभाव में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
खास बात यह है कि जिन कर्मचारियों की शिकायत हुई है उनमें से ज्यादातर राजीव गांधी शिक्षा मिशन व शिक्षा विभाग से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से कई कर्मचारी पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के बेहद खास माने जाते हैं। वहीं कुछेक तो पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ओपी के प्रचार के लिए खरसिया भी जा चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुआकोण्डा ब्लॉक के दो सहायक शिक्षकों को सोशल मीडिया में भाजपा के पक्ष में पोस्ट किए जाने पर निलंबित कर दिया है। वहीं अब 17 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर लौटती डाक से इसका जवाब मांगा गया है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
नोटिस मिलने वाले कर्मचारियों में जगदलपुर के एक कर्मचारी का नाम भी शामिल है। ओपी चौधरी के कार्यकाल में जिले में महत्वपूर्ण पद पर रहे इस कर्मचारी पर निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के कई आरोप हैं।
इधर, भाजपा ने जिला प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। विधायक शिवरतन शर्मा का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर कांग्रेस को फायदा पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।
शर्मा के मुताबिक भाजपा द्वारा की गई शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं भाजपा की शिकायतों को अनसुना कर सत्ताधारी कांग्रेस की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में हम निष्पक्ष चुनाव को लेकर चिंतित हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।