सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के… आश्रितों को 4-4 लाख देने की घोषणा
कांकेर/रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगो की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
बालोद जिले के जगतारा के पास यह सड़क हादसा हुआ है। बताया जाता है कि विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें कुल 11 लोगों की मौत हुई। मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क हादसे पर गहरा दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।
बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव जी के परिवार को इस दुखद घड़ी में सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूँ।
यह घटना बेहद दुखद है, ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं।…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 4, 2023
ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग धमतरी जिले के सोरम भटगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बालोद के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास बोलेरो और ट्रक के बीच आमने सामने की भिड़ंत हुई।
Read More :-
LPG गैस सिलेंडर की कीमत में आई भारी गिरावट, यहां देखिए कितना सस्ता हुआ दामhttps://t.co/TyUAiDUR1O pic.twitter.com/ipuO4ROfsJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 1, 2023
हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो वाहन में सवार सभी बराती शादी समारोह में शरीक होने कांकेर जिले के मरकाटोला गए थे।
वापसी के दौरान बालोद जिले के जगतरा के पास ये घटना घटी। गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले थे। सड़क हादसे में एक बच्ची बची जिसे रायपुर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
बालोद के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बालोद जिले के जगतरा के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
- केशव साहू (34 वर्ष)
- डोमेश ध्रुव (19 वर्ष)
- टोमिन साहू (33 वर्ष)
- संध्या साहू (24 वर्ष)
- रमा साहू (20 वर्ष)
- शैलेंद्र साहू (22 वर्ष)
- लक्ष्मी साहू (45 वर्ष)
- धरमराज साहू (55 वर्ष)
- उषा साहू (52 वर्ष)
- योग्यांश साहू (3 वर्ष)
- ईशान साहू (डेढ़ वर्ष)
Read More :-
प्रमोशन ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने सहायक ग्रेड-3 कर्मियों का किया प्रमोशन, लेखापाल के पद पर हुई पदोन्नतिhttps://t.co/LTGN59SQDc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।